सहायक विकास अधिकारी एवं उनके ज्येष्ठ का कोरोना से निधन
प्रतापगढ़ । सदर विकासखण्ड के सहायक विकास अधिकारी के ज्येष्ठ पुत्र दीपक तिवारी को आज सुबह लगभग 09 बजे कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया जबकि अभी 2 दिन पूर्व ही इनके पिता सुरेश चंद्र तिवारी की भी मृत्यु कोरोना से ही हो चुकी है । दोनों पिता-पुत्र को मृत्यु शरीर में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई दोनों ही जिला अस्पताल के कोविड विभाग एल 2 में दस से 12 दिन पूर्व भर्ती कराये गए थे जहाँ उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया और वो दोनों कोविड की लड़ाई में हार गए । दोनों पिता-पुत्र सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । इस शोक की खबर सुनते ही उनके इष्ठ-मित्रो व रिस्तेदारों में मातम से छा गया है । ईश्वर इनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से निपटने की शक्ति प्रदान करें ।