Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

सहायक विकास अधिकारी एवं उनके ज्येष्ठ का कोरोना से निधन

प्रतापगढ़ । सदर विकासखण्ड के सहायक विकास अधिकारी के ज्येष्ठ पुत्र दीपक तिवारी को आज सुबह लगभग 09 बजे कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया जबकि अभी 2 दिन पूर्व ही इनके पिता सुरेश चंद्र तिवारी की भी मृत्यु कोरोना से ही हो चुकी है । दोनों पिता-पुत्र को मृत्यु शरीर में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई दोनों ही जिला अस्पताल के कोविड विभाग एल 2 में दस से 12 दिन पूर्व भर्ती कराये गए थे जहाँ उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया और वो दोनों कोविड की लड़ाई में हार गए । दोनों पिता-पुत्र सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । इस शोक की खबर सुनते ही उनके इष्ठ-मित्रो व रिस्तेदारों में मातम से छा गया है । ईश्वर इनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से निपटने की शक्ति प्रदान करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.