जनसत्ता दल सत्ता के करीब
प्रतापगढ़। सत्ता पाने के लिए नेता, पार्टी हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं। चुनावी रैलियों और सभाओं में उन्होंने एक दूसरे को क्या क्या बका था, उस समय यह मायने नहीं रखता है। यह सब जगजाहिर है। जिला पंचायत चुनाव के परिणाम आते ही राजनीतिक समीकरण पल पल बदल रहें हैं। अगर लोग बिना बुलाये अपना समर्थन देने दौड़े चले जा रहें हैं तो इसमें पार्टी और उसके नेता भला क्या कर सकते हैं। बात राजा भैया की जनसत्तादल पार्टी की हो रही है। जीते उम्मीदवार समर्थन देने के लिये खुद उनके पास दौड़े आ रहे हैं। अगर स्वयं से बिना शर्त समर्थन देने वाले लोग इसी तरह से आते रहे तो जनसत्तादल को सत्ता पाने से रोकना मुश्किल होगा। विपक्षियों को समझना होगा कि जिला पंचायत में जय रघुराज का डंका बजने से कैसे रोका जाय! जो शायद सम्भव होता नहीं दिखाई दे रहा है