Logo

बंगाल में चुनावी हिंसा के खिलाफ भाजपाईयों ने दिया धरना

प्रतापगढ़। भाजपा कार्यालय प्रतापगढ़ पर आज पश्चिम बंगाल में हो रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न और कोलकाता में प्रदेश कार्यालय को आग के हवाले करने के विरोध में जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा जिला महामंत्री पवन गौतम एवं सदर मंडल महामंत्री गजराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल पार्टी के गुंडों द्वारा पूरे बंगाल के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और कार्यकर्ताओं के घर जलाने एवं भाजपा कार्यालय कोलकाता में आगजनी करने के विरोध में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सांकेतिक धरना देते हुए पश्चिम बंगाल में हो रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न एवं नृसंश हत्या की घोर निंदा भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ करती है और महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग करती है कि सेना भेज कर पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाए और तृणमूल पार्टी के गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.