306 संक्रमित मिले, 3474 एक्टिव केस
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में हर रोज कोरोना संक्रमित मिल रहे है। बुधवार को कुल 306 संक्रमित मिले। इस समय जिले में कुल 3474 एक्टिव केस है। इनके उपचार के लिए पुराना जिला महिला अस्पताल में 32, अन्य चिकित्सालय एवं अवेटेड फैसिलिटी में 97 संक्रमितो को भर्ती कराया गया है। जबकि 3345 संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को जांच के लिए 2172 लोगो का सैम्पल लिया गया। जबकि 737 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 202 लोग संक्रमित मिले है। इसी प्रकार ट्रनेट जांच में 3 तथा एण्टिजन जांच में 101 संक्रमित मिले है। जिले में इस समय 1475 हाटस्पाट क्षेत्र है। जबकि कान्टेक्ट ट्रेसिंग संख्या 1008 है।