Logo

गर्मी के चलते लोग हो रहे उल्टी दस्त के शिकार

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। इस समय लोग जहां जानलेवा बीमारी कोरोना संक्रमण की चपेटमें आकर बीमार हो रहे है। वही गर्मी व उमस के कारण लोग उल्टी, दस्त व वायरल फीवर की भी चपेट में आ रहे है। आलम यह है कि इस समय घर घर में लगभग एक दो लोग, क्या बच्चेक्या बड़े सभी डायरिया या वायरल फीवर की चपेट में आ गए है। चिकित्सको का कहना है कि लोगो को तेज धूप व गर्मी से बचना चाहिए। पीने वाले पानी को शुद्ध तथा उबालकर व ठण्डा करके सेवन करना चाहिए। इन दिनों देखा जा रहा है कि लोग दस्त व उल्टी के साथ ही बुखार से पीड़ित होकर अस्पतालो में पहुंच रहे है। अधिकांश मरीज डायरिया के शिकार हो रहे है। चिकित्सको का कहना है कि दिन में तेज धूप में निकलने से बचना चाहिए। यदि निकलना जरूरी है तो सिर पर गमछा या टोपी जरूर होना चाहिए। तेज धूप से आने के बाद कुछ देर रूककर पहले शरीर को ठण्डा करे। इसके बाद ही ठण्डे पानी का सेवन करे। संभव हो तो बर्फ तथा ठण्डे पानी के सेवन से बचना चाहिए। ठण्ड व गर्म से डायरिया की चपेट मे आने का खतरा रहता है। इससे लोग उल्टी व दस्त के शिकार हो जाते है। साथ ही इस समय मसालेदार सब्जी या चटपटे स्वादिष्ट पदार्थो का सेवन भी नुकसान कर सकता है। ऐसे में सावधानी बरतने पर इन रोगो से बचा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.