कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू, 577 नये मरीज मिले
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्ताार बेकाबू हो गई है। हर रोज पांच से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे है। मंगलवार को 577 नए संक्रमित मिले। इस समय जिले में 3553 सक्रिय केस है। इनके उपचार के लिए पुराना जिला महिला अस्पताल में 28 तथा अन्य चिकित्सालय एवं अवेटेड फैसिलिटी में 185 संक्रमितो को भर्ती कराया है। जबकि 3340 संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 12679 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमं से 9019 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। मंगलवार को जांच के लिए 1927 लोगो का सैम्पल लिया गया। जबकि 1295 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 422 लोगो की रिपोर्ट संक्रमित रही। जबकि ट्रनेट में जांच में 11 तथा एण्टिजन जांच में 144 लोग संक्रमित मिले है। जिले में इस समय 1475 हाटस्पाट क्षेत्र है। जबकि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की संख्या 956 है।