ब्रेकिंग
न्यायीपुर में लगा पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ निःशुल्क इलाज
वृद्ध आश्रम में वृद्धों को भेंट किया ऊनी वस्त्र
गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण मे लगी कम्पनी के ड्राइवर को इंजीनियरों ने कमरे में बंद कर जमकर पीटा
लोगों की सुरक्षा व पीड़ितों को न्याय ही हमारा कर्तव्य ------प्रभारी निरीक्षक
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-01.12.2023
पूर्व प्रधान कोढनिया की सड़क हादसे में मौत
पर्यावरण संरक्षण प्रतिबद्धता एवं संरक्षण को मिला सम्मान
श्रमिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-30.11.2023
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 29.11.2023
नॉन कोविड गंभीर मरीजों को इलाज में खासी कठिनाइयों से जूझना पड़ा
अयोध्या। कोरोना जांच के लिए एंटीजन रैपिड किट का स्टॉक जिले में खत्म हो जाने से जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में पहुंचे तमाम गंभीर मरीजों को कोरोना जांच न हो पाने के अभाव में इलाज नहीं मिल सका। वहीं, रुटीन में कोरोना जांच कराने पहुंचे लोगों की भी एंटीजन जांच न हो पाने से बैरंग लौटना पड़ा। जिले के लगभग सभी जांच केंद्रों पर कमोवेश यही स्थिति रही।
जिला स्तरीय अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद चल रही है और इमरजेंसी में पहुंचने वाले लोगों की भी इलाज से पूर्व एंटीजन किट से कोरोना जांच की जाती है। उसमें रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करके संबंधित बीमारी का उपचार शुरू किया जाता है और रिपोर्ट पॉजिटिव आने की दशा में उन्हें कोविड अस्पताल में रेफर किया जाता है।
एंटीजन किट की आपूर्ति न होने से बुधवार को पाइप लाइन में बची किट से किसी तरह काम चलाया गया, लेकिन अब सभी जांच केंद्रों पर एंटीजन किट न होने की वजह से मरीजों की जांच नहीं हो सकी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे नॉन कोविड गंभीर मरीजों को इलाज में खासी कठिनाइयों से जूझना पड़ा। बाद में अस्पताल प्रशासन ने करीब 40 किट का इंतजाम किया तो सेवाएं बहाल हो सकीं।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।