Logo

हालत गंभीर फिर भी कोरोना प्रोटोकाल दर किनार

जौनपुर। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से परेशान है। वहीं, इससे बचाव को लेकर लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मास्क व शारीरिक दूरी बनाने की बात कही जा रही है। इसके बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों समेत अन्य स्थानों में लोगों की भीड़ लगी रहती है। नियमों को ताक पर रखकर लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर दिख रहे हैं। जिले के विभिन्न बाजरो में दूर राज से प्रतिनिधिन सैकड़ों लोग आते हैं। फल, सब्जी व अन्य जरूरी वस्तुओं को खरीदकर ले जाते हैं। बाजार समेत बैंक व एटीएम मशीनों पर रुपये निकालने के लिए लोगों की भीड़ काफी लगी रह रही है। इस दौरान न तो आपसी दूरी का पालन होता है और न ही लोग मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं। एक के ऊपर एक लदकर काम करते हैं। यह कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने वाला हो सकता है। यदि पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई का भय दिखाती है तो यह केवल और केवल पुलिस के रहने तक ही पालन किया जाता है। पुलिस के जाते ही लोग फिर पुराने ढर्रे पर चल पड़ते हैं। यह लोग अपने साथ ही परिवार की जान को खतरे में डाल रहे हैं। यदि इसी प्रकार लापरवाही होती रही तो कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर हम उसका बढ़ावा देने वाले साबित होंगे।   इन दिनों मास्क चेकिग अभियान काफी सुस्त पड़ा हुआ है। हालांकि इन दिनों मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किए जाने का आदेश है। उसके बाद भी लोगों का मन बढ़ा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.