Logo

सब्जियों और फलों के दाम निर्धारित

जौनपुर ।  जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने   अवगत कराया है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से जनपद प्रभावित है। इस आपदा में जनपद के समस्त व्यक्तियों को फल व सब्जियां इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध करायें जाने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है।   30 अप्रैल   को कृषि उत्पादन मण्डी समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये सब्जियों व फलों का फुटकर मूल्य  प्रति किग्रा0 की दर से निर्धारित किया गया है। आलू 15, प्याज 20 से 22, टमाटर 10 से 12, लहसुन सूखा छोटा 50 से 60, लहसुन सूखा बड़ा 80 से 90, अदरक 35 से 40, परवल 45 से 50, खीरा 10 से 12, भिण्डी 35 से 40, करैला 30 से 35, लौकी 12 से 15, बैंगन 20 से 22, कद्दू 15 से 20, नेनुआ 35 से 40, हरा मिर्चा 25 से 28, केला 45 से 50 प्रति दर्जन, सेब 180 से 200, अंगूर 80 से 90, अनार 100 से 110 है। जनपद के समस्त फुटकर सब्जीध्फल विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित मूल्य के अनुसार ही उपरोक्त फलोंध्सब्जियों का विक्रय किया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी उपभोक्ता के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में आता है कि किसी विक्रेता द्वारा उपरोक्त तालिका में अंकित सब्जियोंध्फलों के निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। समस्त जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि किसी भी विक्रेता द्वारा फल,सब्जियों पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जाता है तो दूरभाष नम्बर 7839564816 पर सूचित करने का कष्ट करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.