Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

ऑक्सीजन मुहैया कराने वाले के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर। दर्जन भर से अधिक मरीजों को खुद का ऑक्सीजन मुहैया कराकर उन्हे मौत के मुंह मेंजाने से रोकने का प्रयास करने वाले  युवक को समाज सेवा करना भारी पड़ गया।  जिला अस्पताल प्रशासन ने उसके खिलाफ  कोतवाली में कई सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं  मुकदमा दर्ज कराया है।   यह मामला मीडिया द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाये जाने के बाद उन्होंने जाँच कराने की बात कही है। ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों का ताता लग गया , अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा था , मरीजों को जमीन पर कराहते  देख  रितेश कुमार अग्रहरि उर्फ विक्की निवासी अहियापुर   प्राइवेट एबुलेंस संचालक   खुद अपने स्तर से ऑक्सीजन की व्यवस्था करके मरीजों को ऑक्सीजन देने लगा। विक्की के अनुसार उसने दो दर्जन मरीजों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाया था। यह खबर जब सोशल मीडिया पर  वायरल हुआ तो जिला अस्पताल प्रशासन की कलई खुल गई , अपनी किरकिरी होने से नाराज सीएमएस ने देर शाम नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। युवक की तलाश पुलिस कर रही है। लोगों का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषी चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायार जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.