Logo

कब्जेदार को बचाने के लिए लेखपाल ने तालाब की भूमि को बताया आबादी-

सुल्तानपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत पारागनापुर  के ग्राम खनोहा  स्थित तालाब  भूमि गाटा संख्या 159  राजस्व खाते में दर्ज है। जिस पर गांव के ही दबंग रसूखदार व्यक्ति जीशान पुत्र इसरार तथा इसरार पुत्र इंतखाब उद्दीन ने अपना मकान का निर्माण करवा कर शेष बची भूमि पर भी निर्माण कार्य करवाना चाह रहा है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है शिकायत पर तहसील प्रशासन बल्दीराय ने लेखपाल को भूमि की पैमाइश किए जाने का आदेश दिया गया तो संबंधित लेखपाल द्वारा कब्जे दार के मकान को आबादी में दिखाकर उसे बचा लिया जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त मकान का निर्माण तालाब की आराजी में ही हुआ है लेखपाल द्वारा मिलीभगत करते हुए पैमाइश सही ढंग से नहीं की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.