Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

कोरोना ने निगल ली गोपाल जी भैया के रुप में एक और सख्शियत की जान

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के भतीजे की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर
कोरांव, प्रयागराज। लगातार कोरोना अपना कहर कोरांववासियों पर ढहाता हुआ शुक्रवार को एक बड़ी सख्शियत के रुप में गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज के प्रबंध समिति के प्रधान सभापति एवं राजघराने से ताल्लुकात रखने वाले बृजेश प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी भैया को भी निगल लिया। बताते चलें कि बीते 14 अप्रैल को उनकी तबीयत बिगड़ी जिसकी वजह से उनके परिजनों ने प्रयागराज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया और कुछ दिनों के बाद उनका आक्सीजन लेबल घटने के बाद डाक्टरों ने उनको आक्सीजन पर रखने का काम किया। बीच के दिनों में कुछ सुधार हुआ किन्तु फिर अचानक तबीयत बिगड़ी और कोरोना नामक कहर उन पर टूट पड़ा जिससे वह शुक्रवार को अपनी अंतिम सांसें लेते हुए दम तोड़ दिया। जैसा कि गोपाल जी भैया के नाम से प्रसिद्ध बृजेश प्रताप सिंह कोरांव तहसील के छड़गड़ा गांव के रहने वाले थे। माण्डा के राजा पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं डैय्या के राजा सीएसपी सिंह के भतीजे रहे गोपाल जी क्षेत्रीय लोगों में काफी मददगार के रुप में रहा करते थे। वह स्वभाव से काफी साधारण एवं कर्तव्यनिष्ठा वाले व्यक्ति थे। उनके आसमयिक मौत से लोगों में काफी दुख व्याप्त है और क्षेत्रीय जनों में एक के बा एक मौत से कोरोना के प्रति भय भी व्याप्त होता जा रहा है। उनकी मौत से विद्यालय परिवार भी शोक की लहर छा गयी। परिजनों के ऊपर तो मानो दुख का पहाड़ ही टूट पड़ा हो।
Leave A Reply

Your email address will not be published.