मतगणना परिसर में सर्दी जुखाम बुखार वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कराई जाएगी मतगणना
अयोध्या । मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि मण्डल के पांचों जनपदों में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत 2021 के मतों की गणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो गयी। मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण के साथ-साथ मतगणना को शांति एवं निष्पक्ष रूप से पूर्ण कराने हेतु मतगणना कर्मचारियों को टिप्स भी दिये गये है। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना स्थलों पर मतगणना प्रारम्भ करने के पूर्व सेनेटाइज कराने के साथ मतगणना परिसर में ऐसे किसी भी व्यक्ति का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा जिसे सर्दी , जुकाम , बुखार आदि होगा। उन्होंने बताया कि परिणाम घोषित होने के पश्चात कोई भी प्रत्याशी विजय जुलूस नही निकालेगा। न ही मतगणना परिसर से अपने साथियों के साथ सामूहिक रूप से बाहर निकलने/सभी जनपदों में धारा 144 लागू है और इसका कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने बताया कि 2 मई को मतगणना अपने निर्धारित समय से शुरू होगी। हर मतगणना परिसर में कोविड हेल्प डेस्क बनाये जायेंगे जहां डाक्टरों की टीम व एम्बुलेंस तैनात रहेगी। जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्देशानुसार एवं गाइड लाइन के अनुसार सम्पन्न होगी। सभी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। मतगणना परिसर के अन्दर व बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं महिला सिपाही तैनात रहेंगी। प्रत्येक जनपद में एक कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जहां से उच्चाधिकारी प्रत्येक मतगणना स्थल की रिपोर्ट समय-समय पर प्राप्त कर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पत्रकारों को उपलब्ध करायेंगे।