मतगणना परिसर अन्दर व बाहर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे
मतगणना स्थल के तरफ जाने वाले सभी मार्ग रहेंगे सील
अयोध्या । सभी 11 स्थलों पर मतगणना की तैयारियां पूर्ण हो गयी है। हम सभी का प्रयास है कि सभी 11 मतगणना स्थलों पर शांन्ति, निष्पक्ष वातावरण में मतगणना का कार्य पूर्ण हो। आप सभी अनुभवी अधिकारी है और आप सभी ने कई चुनाव में मतगणना के कार्यो को कुशलता के साथ सम्पन्न कराया है। आशा है कि आगामी 2 मई को होने वाली 11 स्थलों पर मतगणना के कार्य को आप सभी समन्वय बनाकर शांन्ति एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करायेंगे। उक्त बातें जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अनुज कुमार झा ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही। उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर अन्दर व बाहर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल के तरफ जाने वाले सभी मार्ग सील रहेंगे तथा रूट डायवर्जन रहेगा। केवल प्रत्याशी उनके एजेंट एवं मतगणना कर्मचारी एवं मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए अधिकृत होंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन का पूरा पालन किया जायेगा। समय-समय पर स्थलों को वी-संक्रमित किया जायेगा। मतगणना स्थल पर कोविड हेल्प डेक्स की स्थापना के साथ वहां डाक्टर व एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। ऐसे व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा जिन्हें सर्दी, जुकाम एवं बुखार हो। उन्होंने बैठक के दौरान मतगणना को शांति, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों से चर्चा के दौरान उन्हें टिप्स दिये। मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है जो 2 मई 2021 को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे। बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतगणना स्थल पर अन्दर तथा बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस के अधिकारी, जवान एवं महिला पुलिस की तैनाती कर दी गयी है। बेरीकेटिंग के साथ बैरियर लगाये गये आवश्यकतानुसार मोबाइल बैरियर भी लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि कोई भी प्रत्याशी कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत विजय जुलूस नही निकालेगा। मतगणना की हर स्तर की तैयारियां पूर्ण है। प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी समन्वय बनाकर मतगणना पूर्ण करायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी एवं मीडिया व्हाटसअप गु्रप बनाकर उस पर परिणामों को अपलोड करायेंगे तथा स्थानीय स्तर पर सक्रिय प्रेस रिपोर्टर को उनके संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र व शासन द्वारा जारी मान्यता कार्ड के आधार पर कवरेज हेतु मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति प्रदान करेंगे।