सचिव सीतापुर आई हास्पिटल के पुत्र ने एमबीबीएस के फाइनल सत्र में रचा इतिहास
सुलतानपुर। पेशे से फार्मा कंपनी के मैनेजर व सीतापुर आई हास्पिटल सुलतानपुर के सचिव अनिल सिंह के पुत्र अंशुमान सिंह ने एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के घोषित परिणाम में शानदार सफलता अर्जित करते हुए डाक्टर बन गए है। गभडिया निवासी अनिल सिंह के पुत्र अंशुमान सिंह की इस उपलब्धि पर उनके मिलने वालो में खुशी का माहौल व्याप्त है। डाक्टर अंशुमान सिंह राजधानी के मेयो मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के स्कालर रहे थे। डाक्टर अंशुमान शुरू से ही पढ़ने में बहुत कुशाग्र रहे। डाक्टर अंशुमान की इस सफलता पर उनके पिता अनिल सिंह को बधाईयां देने वालो का तांता लगा हुआ है। उधर डाक्टर अंशुमान सिंह का कहना है कि माता, पिता तथा परिजनों के साथ ही मित्रों का सहयोग एवं आशीर्वाद मेरा संबल रहा है। डाक्टर सिंह ने कहा कि मेरा मक़सद सिर्फ सेवा मात्र है।