Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

दबंगों ने वृद्ध दंपति को लाठी-डंडों से पीटा, इनायतनगर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

मिल्कीपुर-अयोध्या । इनायत नगर थाना क्षेत्र के देवनपारा गांव में दबंगों ने अपने ट्यूबवेल पर मौजूद वृद्ध दंपति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर चार हमलावरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के देवनपारा गांव मजरे कोठिला ताली गांव निवासी राजाराम पुत्र जगन्नाथ ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 28 अप्रैल को प्रातः करीब 8 बजे उनके गांव की ही संतू एवं उनकी पत्नी विट्टन तथा पुत्र बुक्की एवं राजितराम लाठी डंडा से लैस होकर उनके ट्यूबवेल पर आ गए थे। वह अपनी ट्यूबेल पर अपनी पत्नी पार्वती के साथ मौजूद थे और खेती किसानी का काम कर रहे थे। पुरानी जमीनी विवाद को लेकर उपरोक्त चारों लोगों ने राजाराम को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया और जमकर अभद्रता की पति को पिटता देख वृद्ध पत्नी पार्वती बचाने दौड़ी।इतने में उपरोक्त चारों लोगों ने वृद्ध महिला पार्वती को भी लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिसके चलते महिला पार्वती के सिर सहित समूचे शरीर में गंभीर चोट आई हैं और वह लहूलुहान हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पीड़ित इनायत नगर थाने में उपरोक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध केस कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने उपरोक्त चारों लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। इनायत नगर पुलिस ने बताया कि मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमें को अन्य सुसंगत धाराओं में तरमीम कर दिया जाएगा। हालांकि मामले में पुलिस अभी किसी की गिरफ्तारी नही किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.