Logo

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा के साथ मंगलगीत गाया आकर्षक झांकी निकाली गयी

सगरा सुन्दरपुर,प्रतापगढ़। क्षेत्र के डांडी पूरे नगरहन  मे चल रही संगीतमयी  भागवत कथा  मे  कथा व्यासआचार्य  अनिलेश जी  महाराज ने कहा कि  जब जब धर्म की हानि  होती है तब तब भगवान  को अवतार लेना ही पडता है और भगवान श्री कृष्ण के पृथ्वी पर आने के कारण का भी वर्णन  किया गया।  इसके पूर्व भगवान श्री कृष्ण  के जन्म का बारे मे  सार गर्भित वर्णन  किया इस अवसर पर जय कारे   भी लगवाये  कथा मे भगवान श्री कृष्ण  भगवान की आकर्षक झांकी निकाली गयी छोटे बच्चे को भगवान श्री कृष्ण  का रूप देकर समाज सेवी सन्जय शुक्ल ने बासुदेव का रूप धर कर लोगो को भाव विभोर कर दिया।  इस अवसर भक्तो ने पटाखे छोड़े  ,फूलो की वर्षा की और मंगल गीत  गया गया   , मुख्य यजमान  पूर्व प्राचार्य पारस नाथ शुक्ल  श्री मती सुशीला  शुक्ल ने भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी और रोली  चंदन से स्वागत किया,आभार समाज सेवी सन्जय शुक्ल ने जताया ।इस मौके  अजय शुक्ल , डॉ शेष मणि शुक्ल ,हरिओम ओझा ,हरिकेश मिश्रा राकेश मिश्र राम राज ओझा  सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.