नल से पानी भरने के विवाद मे कुनबे को पीटा, दी धमकी
जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रामपुर कलवारी में नल से पानी भरने के विवाद को लेकर पड़ोसियो ने कुनबे पर लाठी व डण्डे से हमला कर दिया। साथ ही नल भी तोड़ दिया। इसके बाद गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उनकी पिटाई से कई लोग घायल हो गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। रामपुर कलवारी निवासी विजय कुमार हरिजन पुत्र रामदुलारे हरिजन का आरोप है कि उसे सरकारी आवास मिला है। वह उसका निर्माण करा रहा है। उसका नल आज खराब हो गया। ऐसे में पड़ोस के रहने वाले वंशराज दिल्ली में रहते है। उनसे पूंछकर उनके नल से पानी भरने लगे। उधर पड़ोस के हीरालाल यादव व पुत्तन यादव रंजिश रखते है। वंशराज के नल से पानी भरते देख आक्रोशित हो साथ ही परिवार के कई लोगो के साथ लाठी डण्डा समेत दरवाजे पर आ धमके। साथ ही जाति सूचक गाली देते हुए लाठी डण्डे से हमला कर दिया। घर में घुसकर परिजनों की भी पिटाई करने लगे। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उनकी पिटाई से उसे तथा अजय, करीना, अनीसा पिता रामदुलारे को गंभीर चोट आ गई। सभी घायलो को स्थानीय अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।