Logo

मानवीय मूल्यों पर आधारित जीवन जीने से आत्म संतुष्टि मिलती है-ऋषिकेश

अयोध्या । मानवीय मूल्यों पर आधारित जीवन जीने से आत्म संतुष्टि मिलती है और जन सामान्य की सेवा के लिए भावना विकसित होती है उक्त विचार श्री अग्रवाल सभा अयोध्या के शिविर कार्यालय में उपस्थित अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए रामाय सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी महापौर  ऋषिकेश उपाध्याय व्यक्त कर रहे थे श्री उपाध्याय ने कहा कि व्यापारी वर्ग सदैव समाज एवं राष्ट्र की निर्माण में तथा विपदा में भी सामाजिक सहयोग मैं अग्रणी रहे हैं इस अवसर पर  अग्रवाल सभा के प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला अध्यक्ष  उत्तम बंसल  ने रामाय सेवा ट्रस्ट द्वारा श्मशान घाट अयोध्या में संचालित निशुल्क लकड़ी बैंक को 125 कुंटल लकड़ी दान करने की घोषणा की  महापौर को अग्र धरोहर पुस्तक एवं अग्रसेन जी का पटका पहनाकर  उत्तम बंसल ने सम्मानित किया श्री रामाय सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क लकड़ी बैंक के संचालक रितेश दास ने बताया कि आज ट्रस्ट की ओर से मृतक रीता देवी गोलाघाट अयोध्या मृतक शिवपूजन चतुर्वेदी आयोध्या मृतक लावारिस मृतक पर लीला सिंह कूड़ा केशोपुर मृतक शिव नायक पांडे बस्ती मृतक मेला राम गोंडा मृतक बीएम मिश्रा अयोध्या के परिजनों को दाह संस्कार हेतु लकड़ी उपलब्ध कराई गई रामाय सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ मृतकों के परिजनों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं लकड़ी बैंक के संचालक  रितेश दास ने अयोध्या के संपन्न एवं उदारवादी महानुभावों से अपील की है की मृतकों की तादाद दिन पर दिन बढ़ रहे हैं इसलिए दानदाताओं को लकड़ी दान करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है यह प्रभु राम की धरती है जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए आजीवन संघर्ष किया इस धरती में आज हम सबका उनके मूल्यों को बल देने के लिए आगे आने की आवश्यकता है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.