अब जिले के निजी अस्पतालों में भी भर्ती होंगे पॉजिटिव मरीज
सरकारी खर्च पर मिलेगा बेड , ऑक्सिजन व वेंटीलेटर
अयोध्या। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद के चार प्राइवेट अस्पतालों में गम्भीर रोगियों का इलाज व भर्ती करने का जिम्मा दिया है। स्वकृति दोनों अस्पतालों में बेड के अतिरिक्त्त ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसे भी सुविधा दी जाएगी जिसका खर्च प्रति दिन 8 हजार रुपये होगा जो सरकार भरेगी। सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड को कोविड अस्पताल के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इन चारों निजी अस्पताल में संक्रमित मरीजों का इलाज होगा उसमें चिरंजीव अस्पताल में 40 बेड, जगत हॉस्पिटल में 10 बेड, की स्वकृति दी है। इन अस्पतालों में जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन व निश्चित रेट 8 हजार प्रतिदिन के हिसाब से सरकार इन खर्चो का व्यहन करेगी। डीएम ने बताया कि इसी तरह और भी निजी अस्पतालों से बात चल रही है जैसे ही उनकी स्वकृति मिलती है वहां पर भी संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। आनन्द हास्पिटल व निर्मला हास्पिटल को भी अधिकृत किया गया है ।