बाजारो में नहीं दिख रही कोरोना की दहशत बिना मास्क लगाए दुकानो पर जुट रही भीड़
सोशल डिस्टेन्सिंग की हो रही अनदेखी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कोरोना के आतंक से जहां पूरा विश्व भयभीत है। वही बेल्हा की बाजारों एवं दुकानों पर कोरोना की दहशत बिलकुल नहीं दिख रही है। बाजारो में उमड़ रही भीड़ में अधिकांश लोग मास्क तक नहीं लगाए रहते। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना तो जैसे लोग भूल ही चुके है। दुकानो पर बिना मास्क लगाए लोग खड़ रहते है। साथ ही खरीददारी भी करते रहते है। जबकि जिले में जहां कोरोना से हर रोज लोगो की असमय मौत हो रही है। इससे जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस ओर से पुलिस भी उदासीन बनी हुई है। इससे शहर के नागरिको में भय व्याप्त हो गया है। बताते चले कि शासन एवं प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है। इसके बावजूद तमाम लोग कोविड नियमों को ताक पर रखकर बाजारो में पहुंच रहे है। जबकि जिले में जहां कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वही इस भयानक बीमारी से लगातार लोगो की मौत हो रही है। बाजारो में भीड़ देखकर लगता है कि जैसे कोरोना इनके लिए कुछ भी नहीं है। दो दिन लाकडाउन के बाद सोमवार को जैसे ही बाजार खुला वैसे ही आसपास के गांवो से आने वाले लोग शहर में इस तरह दिखने लगे जैसे कोई मेला लगा हो। सभी इस भयानक व जानलेवा बीमारी को भूलकर बाजारो में घूमने पहुंच गए। तमाम दुकानो पर लोग बिना मास्क लगाए तथा बिना दूरी बनाए खरीददारी करते दिखाई देते है। इसके जिम्मेदार दुकानदार भी होते है परन्तु उन्हे जान से ज्यादा पैसे की कमाई करना प्रिय होता है। इस बीमारी से जहां कुछ लोग दम तोड़ रहे है। वही दूसरी ओर कुछ लोग बाजारो में घूमकर खरीददारी का आनन्द लेते दिखाई पड़ रहे है। नगर की बाजारो व भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर यह लापरवाही देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन भी इस ओर से उदासीन बना हुआ है। यदि जागरूकता की बात की जाए तो क्या शासन प्रशासन स्तर पर ही जागरूक किया जाना पर्याप्त है। जब तक प्रत्येक व्यक्ति स्वयं जागरूक नहीं होगा तब तक देश के अंदर मौत होती रहेगी। ऐसे लोगो पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को भी कड़ाई करनी होगी। इसके बाद कोरोना संक्रमण पर अंकुश लग सकता है।