चुनाव ड्यूटी से लौटे शिक्षामित्र की मौत
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। चुनाव ड्यूटी करने के बाद घर लौटे शिक्षा मित्र की तबियत बिगड़ने के कारण मौत हो गई। घटना से परिजनो में कोहराम मचा है। जनपद जौनपुर के मड़ियाहू रामनगर निवासी प्यारेलाल 50 पुत्र चुन्नीलाल प्राथमिक विद्यालय नेवादा में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगी थी। ड्यूटी के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई थी। परिजन उन्हे ले जाकर इलाज करा रहे थे। वहां 20 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार के मनोज कुमार, बिहारीलाल, शिखरीलाल, पंकज कुमार, संदीप कुमार, राधेश्याम, शिव प्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, धनंजय, रंजन कुमार समेत गांव के समस्त लोगो में शोक व्याप्त है।