धारा 164 में बयान हेतु समय सारणी जारी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि धारा 164 के बयान हतु समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार बुधवार को अपर सिविल जज जूडि सुश्री सामली मित्तल, गुरूवार को अपर सिविल जज सुश्री ऐश्वर्या चन्द्र शुक्रवार को अपर सिविल जज ईशा त्रिपाठी, सोमवार को अपर सिविल जज सुश्री चारू सिंह एवं मंगलवार को अपर सिविल जज सुश्री निदा जैदी के समक्ष बयान दिया जाएगा। साथ ही आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही न्यायालय कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।