दूसरों की जान बचाने को निकली बच्चा बैंक की टीम
मेडिकल, पुलिस और रेलवे स्टाफ के योद्धाओं को दिया फेस कवर डयूटी के दौरान खांसने और छीकने के संक्रमण से सुरक्षित रखेगा कवर
प्रतापगढ़। कोरोना महामारी में जब लोगों को खुद की जान के लाले पड़े हो। बाहर घूम रही मौत के भय से लोग घरों में कैद हो। ऐसे में कोरोना से लड़ रहे मेडिकल, पुलिस और रेलवे के फ्रंट लाइन योद्धाओ की मदद को बच्चा बैंक फ्रेंडस ग्रुप, बीबीएफजी घरों से निकल पड़ा है। खुद की जान की परवाह किये बगैर इस ग्रुप ने सोमवार को इन योद्धाओं को फेस कवर दिया। जिससे कि वे दूसरे के खांसने और छीकने के दौरान संक्रमण से बचे रहें। इस नाजुक घड़ी में जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। जान बचाने को सरकारी तंत्र जोर शोर से जुटा है। घरों में भी कैद होकर लोग कोरोना से बचने को तरह तरह के उपाय कर रहें हैं। मास्क है जरूरी, दो गज की दूरी है जरूरी। काढ़ा से लेकर भांप तक लिया जा रहा हैं। सब कुछ हो रहा है। उस समय बच्चा बैंक मदद को निकल पड़ा है। ग्रुप के साथी मोहम्मद अनीस ने बताया इस लड़ाई में मेडिकल, पुलिस और रेलवे स्टाफ की भूमिका अहम है । उन्हें सुरक्षा कवच की जरूरत हैं। यही सोच कर बीबीएफजी ने इन्हें फ्री में फेस कवर देने का निर्णय लिया है। एटीएम गार्डों को भी कवर दिया गया है। ग्रुप से जुड़कर सेवा कर रहे वीके तिवारी ने बताया कि ग्रुप फेस कवर तैयार कर रहा है। जहां भी जरूरत होगी दिया जायेगा। ग्रुप को सहयोग कर रहे चिकित्सक डॉक्टर मनोज खत्री ने बताया कि खांसते और छीकते समय ड्राप लेटस निकलते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। फेस कवर उससे सुरक्षित रखता है।