Logo

महापौर ने श्मशान घाट पर शुरू किया निःशुल्क लकड़ी बैंक रामायण सेवा ट्रस्ट की निगरानी में चलेगा लकड़ी बैंक

अयोध्या। वैश्विक महामारी के समय नगर निगम की व्यवस्था से आहत महापौर ऋषिकेश उपाध्याय लोंगों की मदद के लिए स्वयं आगे आये। उन्होंने श्मशान घाट पर निजी खर्च से अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ी शव दाह स्थल पर हो रही लकड़ी की कमी को पूरा करने के लिए अपने निजी खर्च से लकड़ियां उपलब्ध करा रहे है यह लकड़ी शव दाह के लिए  निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। महापौर ने शमशान घाट पर कैंप लगाकर निशुल्क लकड़ी के केंद्र की किया स्थापना की है। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी जरूरतमंद को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी लेनी हो वह कैम्प पर जा कर मृतक व उनके सम्बन्धी का नाम पता दर्ज करा कर निःशुल्क लकड़ी ले सकते हैं। महापौर ने बताया कि कोरोना महामारी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है जिसके चलते आसपास के जिलों से भी शव यहां आ रहे है ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों का कम पड़ना लाजमी है। इस महामारी के दौरन शव दाह गृह पर रोजाना 100 से ज्यादा शव आ रहे है। मृतक के अंतिम संस्कार के लिए महापौर  स्वयं और संतो का सहयोग लेकर लकड़ी बैंक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार से लकड़ी बैंक का संचाल रामायण सेवा ट्रस्ट की देख रेख में शुरू कर दिया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.