Logo

ऑक्सीजन की किल्लत से कराह रही जनता होम आइसोलेट मरीज बगैरऑक्सीजन भगवान भगवान भरोसे

कौशाम्बी।  ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत  से आलम यह है कि लोगों को अस्पताल में भी बेड नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा घरों में आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। इससे कई मरीज अस्पताल की चौखट पर पहुँचने से पहले दम तोड़ रहें है। मंझनपुर जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित लगभग निजी अस्पतालों में बेड भर चुके है। आलाम यह है कि मरीजों को अस्पतालों से वापस किया जा रहा है। लगातार बढ़ती ऑक्सीजन की किल्लत से घरों में आइसोलेशन के मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। हालात यह है कि सांस लेने में तमाम मरीजों को दिक्कत हो रही है। इसके बाद भी तमाम लोग बेपरवाह घूम रहे है। घरों में आइसोलेशन के मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से अस्पताल पहुँचने से पहले दम तोड़ रहें है। अगर जल्द ही ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हुई तो बहुत सी जिंदगी दम तोड़ देगी  नहीं उठता सीएमओ का फोन महामारी के इस दौर में सीएमओ पीएन चतुर्वेदी का फोन नहीं उठ रहा है। जबकि जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह लोगों का फोन उठाकर हर संम्भव मदत कर रहें है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.