कोरोना से तीन महिलाओ की मौत, 227 नए संक्रमित मिले
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में आज कोरोना के कारण तीन महिलाओ की मौत हो गई। जबकि 227 नए संक्रमित मिले है। इस तरह जिले में इस समय कुल 2045 संक्रमित केस है। इनके उपचार के लिए पुराना जिला महिला अस्पताल में 26, तथा अन्य चिकित्सालय एवं अवेटेड फैसिलटी में 353 संक्रमितो को भर्ती कराया गया है। जबकि 1666 संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना की चपेट में आने से शुक्रवार को लालगंज निवासी लखपती देवी 40 फतनपुर निवासी मीरा तिवारी 55 एवं जगदीश पुर निवासी पुष्पा तिवारी 52 की मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 8276 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमें 6147 लोग स्वस्थ घोषित हो चुके है। शुक्रवार को जांच के लिए 1666 लोगो का सैम्पल लिया गया। जबकि 576 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 99 लोग संक्रमित मिले है। इसी तरह ट्रनेट जांच में 14 तथा एण्टिजन जांच में 114 संक्रमित मिले है। जिले में इस समय 568 हाटस्पाट स्थल है। जबकि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की संख्या 827 है।