Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

वृक्षारोपण कर जीवन बचाने का संकल्प लें

जौनपुर।  सेंटजॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर  के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने पृथ्वी-दिवस के अवसर पर गुरूवार को विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और धरती को बचाने के लिए सबसे वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि आज ऑक्सीजन के अभाव में लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। हमें ऑक्सीजन प्रदान करनेवाले वृक्षों का संरक्षण करना होगा और नए पौध लगाने होंगे ताकि धरती हरी भरी हो और प्राणियों के लिए रहने लायक बने।वृक्षों के अभाव में ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है, ग्लेशियर पिघल रहे हैं जो खतरे का संकेत है। यदि हम चेत जाएँ तो अभी भी बहुत कुछ बिगड़ा नहीं है,स्थिति सम्भल जाएगी पर उसके लिए हर व्यक्ति को घरती को बचाने के लिए संकल्प लेना होगा,वृक्षारोपण करना होगा।हमारी भारतीय संस्कृति में घरती को माता एवं वृक्षों को देव तुल्य माना गया है,इनका संरक्षण ही इनकी पूजा है।आज वृक्षों के औषधीय गुण से दुनिया अनभिज्ञ नहीं है। गिलोय, नीम,चिरायता, तुलसी आदि का काढ़ा महामारी में जीवन रक्षक का काम कर रहा है अतः आइए इन्हें बचाने के लिए वृक्ष लगाने का संकल्प लें और धरती की रक्षा करें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक परवेज अहमद एवं अभिभावक श्रीमती किरन कुमारी ने भी वृक्षारोपण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.