Logo

मांधाता पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

मानधाता,प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता के अंतर्गत बेलखरी के पास (मुराई का बाग) गांव में 08 अप्रैल 2021 को एक गाय के कुएं में गिरने की सूचना मोहम्मद अब्बास द्वारा पी0आर0 बी0 कोतवाली मान्धाता को दी गई। तत्पश्चात पी0आर0बी0 पायलट होमगार्ड सुनील ओझा व स्टाफ कमांडर नारायण निषाद घटनास्थल पर पहुंचे, और ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों की सहायता से किसी तरह गाय को कुएं से बाहर निकाला गया। पी0आर0बी पुलिसकर्मियों ने बड़ी हिम्मत से काम लिया, यदि थोड़ी सी लापरवाही होती तो उस गाय की जान खतरे में पड़ सकती थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.