Logo
ब्रेकिंग

त्रिलोकपुर मतदान केन्द्र अभियुक्तों में से 01 और अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव के दौरान थाना बाघराय के त्रिलोकपुर मतदान केन्द्र पर उग्र भीड़ द्वारा हमला कर कागजात/मतपत्र/मतपेटिका/कुर्सी-मेज व अन्य सामान की तोड़फोड़ व लूट लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/21 धारा147, 148, 352, 353, 332, 427, 188, 171एफ, भादवि, 139 लो0प्र0अधि0 व 7 सीएलए एक्ट व मु0अ0सं0 99/21 धारा 147, 148, 352, 353, 332, 427, 188,171एफ भादवि, 139 लो0प्र0अधि0 व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। बीती रात्रि को प्रभारी निरीक्षक बाघराय अखिलेश प्रसाद की टीम द्वारा त्रिलोकपुर से उक्त दोनों अभियोगों में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । घटना से संबंधित 15 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.