Logo

इलाज के अभाव में युवक ने दम तोड़ा

जौनपुर। शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार की सुबह सरपतहां थाना क्षेत्र के मीरजापुर रुदौली गांव निवासी 30 वर्षीय सिकंदर   को लेकर उसकी मां शारदा इलाज के लिए पहुंची। उसका इलाज पहले से आजमगढ़ में चला था और ज्यादा तबीयत खराब हुई तो शारदा उसे लेकर उपचार के लिए यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां अपने बेटे को फर्श पर लिटा कर चिकित्सक से इलाज की वह गुहार रही थी। इसी बीच बीमार सिकंदर की मौत हो गई। अस्पताल की चैखट पर हुई इस मौत के बाद लाचार मां बेटे के शव को टैंपो में लाद कर घर ले कर चली गई।   चिकित्सा अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि अस्पताल आने के बाद सिकंदर के उपचार की तैयारी कर रहे थे। इलाज शुरू होता इसके पहले ही सिकंदर की मौत हो गई। इन दिनों कोरोना संक्रमण की वजह से अन्य बीमारी के मरीजों के सामने मानो मौत तांडव कर रही है। कोरोना के भय से डाक्टर अन्य बीमारियों के मरीजों को भी हाथ नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के मरने की घटनाएं अधिक हो रही हैं।   जिले से संबंधित तीन दिनों के अंतराल में दो मामले आए हैं जिनमें मां के सामने ही उनके लाल ने दम तोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.