Logo

युवक का शव पेड़ से लटका मिला

जौनपुर। जिले के सरपतहां क्षेत्र के चेतरहां गांव में बुधवार को सुबह सरायमोहिउद्दीनपुर-अखंडनगर मार्ग के किनारे एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटकता मिला। जब ग्रामीणों ने देखा तो वहां भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृत युवक का रिश्ते में भाभी से अवैध संबंध था। वह उससे शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर मंगलवार को उसकी अपने भाई व भाभी से कहासुनी भी हुई थी। मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के ग्राम भेला सदा, कोतवाली देहात निवासी दयाराम गौतम की दो शादियां हुईं थी। एक पत्नी से रवींद्र तथा दूसरी से सुमित नामक पुत्र थे। रवींद्र बड़ा था जिसकी शादी क्षेत्र के चेतरहां में हुई थी। पुलिस के मुताबिक सुमित का अपनी भाभी से अवैध संबंध था तथा वह उससे शादी करने के लिए अड़ा था। इस बात को लेकर घर मे अक्सर कहासुनी होती थी। रोजाना की किचकिच से तंग रवींद्र अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके चेतरहां आ गया। किंतु मंगलवार शाम को सुमित भी यहां आ गया। यहां दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई। इसी बात को लेकर रात में किसी समय उसने फांसी लगा ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.