Logo

संदिग्ध हालत में वृद्ध दंपति की जलकर मौत

जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के हरद्वारी ग्रामपंचायत के शेखनपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध दंपत्ति की बन्द कमरे में जिंदा जलने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है। बताते है कि  शेखनपुर गांव के दलित बस्ती निवासी 80 वर्शीय राज देव गौतम एवं उसकी 75 वर्षीया पत्नी जयंती देवी अपनी विधवा बहू प्रर्मिला देवी और नातिन पूजा के साथ रहते थे। मंगलवार की रात खाना खाकर वे   खपरैल के घर में सो गए। बुधवार की सुबह 6बजे बजे विधवा बहू प्रमिला चाय लेकर अपने ससुर के पास गई तो अंदर से किवाड़ बंद था। बहू ने काफी कोशिश किया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो  उसने पूर्व ग्राम प्रधान वंदना त्रिपाठी के पुत्र राहुल त्रिपाठी को फोन कर सूचना दिया। मौके पर पहुंचे प्रधान पुत्र राहुल एवं ग्रामीणों ने दरवाजा   तोड़ा तो अंदर का भयावह दृश्य देखकर लोग सहम गए।   दंपत्ति पूरी तरह जलकर उनकी मांत्र हड्डी बची हुई थी। बगल में मिट्टी के तेल का गैलन भी फेंका पड़ा था। सूचना पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों शव को घर से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। ज्ञात हो कि विधवा प्रमिला देवी के पति राजाराम गौतम की दो दशक पूर्व लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी तब से प्रमिला अपनी बेटी सास ससुर के साथ ही रहती थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी  मड़ियाहूं संत प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.