तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार
टेंवा ,कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली के तेवा चौकी इंचार्ज इंद्र कांत यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार देवा चौकी इंचार्ज मैं हमराही ओके वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक युवक संदिग्ध दिखाई पड़ा जमा ताल तलाशी के दौरान युवक की गाड़ी से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान इस्तियाक पुत्र मुमताज व अभियुक्त सुनील पुत्र नरेश नट निवासी गण ग्राम पण्डीरी थाना करारी जनपद कौशांबी बताई। युवक के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर ,2 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो पुलिस ने बरामद किया । पकड़े गए युवकों के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट तथा चोरी की धाराओ में मुकदमा
पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारकर्ता टीम चौकी प्रभारी टेंवा इन्द्रकान्त यादव के साथ हमराही व चौकी प्रभारी दीवर कोतारी शामिल रहे।