Logo

व्यापारियों की मांग पर मंत्री ने कोविड संक्रमितों को जारी किया फंड, व्यापारिओ ने जताया आभार

प्रयागराज। प्रयागराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व संबद्ध सभी इकाइयों ने जिलाध्यक्ष कादिर भाई अध्यक्षता में प्रयागराज सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों से कोविड संक्रमितों की मदद आगे आ कर सहायता करने की पूरजोर मांग की थी व सभी जनप्रतिनिधियों को प्रयागराज की स्थिति अवगत कराया था। जैसा कि ज्ञात है प्रयागराज में बढ़ते कोरोना संक्रमण प्रकोप से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में संक्रमण की चेन को तोडने के आगामी 18 अप्रैल को मंत्रीगणों , सांसदों व विधायकों से प्रयागराज के व्यापारियों ने कोविड संक्रमितों मद्द के लिए आगे आ कर फंड जारी करने व प्रयागराज में हास्पिटलों में बेड की संख्या बढ़ाने , आक्सीजन , रेमडेसिवर इंजेक्शन की उपलब्धता कराने की पूरजोर मांग की थी। प्रयागराज संक्रमण स्थिति देखते हुए यह बहुत ही आवश्यक हो गया था। प्रयागराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनप्रतिनिधियों लगातार यह मांग करता रहा है। प्रयागवासी इस समय बहुत कष्टकारी स्थिति गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज के व्यापारियों की मांग पर कैबिनेट मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिंह द्वारा कोविड संक्रमितों की सहायता के लिए फंड जारी करना मंत्री जी द्वारा संक्रमण चेन तोड़ने के लिए एक सार्थक प्रयास है। प्रयागराज का व्यापारी मंत्री धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता है और प्रयागराज के अन्य मंत्रियों, सासंदों व विधायकों से संक्रमितों मदद के लिए बढ़़-चढ़़ आगे आने की मांग करता है। मंत्री को धन्यवाद देने वालों ने मुख्य रूप से केमिस्ट ड्रगिस्ट ऐशोसिऐशन थोक अध्यक्ष अनिल दूबे , सतीश केसरवानी , महामंत्री शिवशंकर सिंह , उपाध्यक्ष नरेन्द्र खेड़ा मान्टू , बसंत लाल आजाद , मीडिया प्रभारी हिमांशु निक्की केसरवानी , वरिष्ठ पार्षद राजरूपपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह , अटाला अध्यक्ष फय्याज अहमद  ,धनजंय सिंह , आनंद अग्रवाल ,दिनेश सिंह ,सुरेश गुप्ता ,, राजेश गुप्ता , सोनू साहू  संजय गुप्ता ,,अतुल केसरवानी ,  दिलजीत सिंह ,धर्मेंद्र केसरवानी , गोलू गुप्ता , राजीव ,अमरीश खुराना , शाहिद शगुन , राकेश जयसवाल ,अमित साहू , सुरेन्द्र सिंह , विष्णु उपध्याय , मोइन अख्तर , ज्ञान केसरवानी , मजहर , अनिमेष अग्रवाल ,समेत बड़ी संख्या व्यापारिओ ने यह मांग की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.