Logo

उतरास में मतदान कर्मियों पर फायरिंग,पथराव करने वाला गिरफ्तार मतदाताओं से मारपीट के मामले में दो गिरफतार

प्रतापगढ़। थानाक्षेत्र कंधई के मतदान केन्द्र उतरास में पंचायत चुनाव के उपरांत जब मतदान कर्मी मतदान केन्द्र से रवाना हो रहे थे तभी 200-250 की संख्या में अराजक तत्वों द्वारा मतदान कर्मियों के वाहन पर फायरिंग,पथराव किया गया व मतदान कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया एवं मतपेटी लूट ली गई । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122,21 धारा 147, 148, 149, 395, 397, 332, 353, 504, 506, 427, 336, 307, 34 भादंवि व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 131, 132(3), 135ए लोक प्रतिनिधित्व अधि0   का अभियोग 44 व्यक्ति नामजद व 200 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। बीती रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कंधई श्री नीरज वालिया मय टीम द्वारा थानाक्षेत्र के उतरास तिराहा मंदिर के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त अमरनाथ पुत्र रामप्यारे निवासी उतरास थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ बताया गया। थानाक्षेत्र पट्टी के ग्राम सलाहपुर में पंचायत चुनाव के उपरांत मतदाताओं से मारपीट करने के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना पट्टी पर ’मु0अ0सं0 121ध्21 धारा 147, 149, 504, 506, 323, 452 भादंवि’ का अभियोग 21 व्यक्ति नामजद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया व थानाक्षेत्र पट्टी के मतदान केन्द्र वंशी पट्टी पर मतदाताओं से मारपटी कर मतदान बाधित करने की घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना पट्टी पर ’मु0अ0सं0 122,21 धारा 147, 149, 504, 506, 323, 352 भादंवि’ का अभियोग 14 व्यक्ति नामजद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । बीती रात्रि में  उ0नि0 सुभाष चन्द्र तिवारी, उ0नि0 चन्द्र शेखर सिंह मय टीम द्वारा उपर्युक्त अभियोग से सम्बन्धित कुल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में01.  राम सनेही पुत्र छोटू उर्फ छाड़ू निवासी सलाहपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। ’(मु0अ0सं0 121,21 से संबंधित),02. अनुपम तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी निवासी हर्जामऊ थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। ’(मु0अ0सं0 122,21 से संबंधित) को गिरफतार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.