Logo

कोरोना संदिग्ध होने पर परेशान होने के बजाय सही समय पर कराएं इलाज : डा. अनिल पाण्डेय

कोरांव प्रयागराज। दुबारा लौटकर आयी कोरोना वायरस जैसी गंभीर बिमारी से बचने के लिए जीवन रेखा मेडीकेयर के डायरेक्टर डा. अनिल पाण्डेय लोगों को जागरूक करते हुए सलाह दिया की वह इस घातक बिमारी से डरने के बजाय डटकर लड़ें एवं घर पर रहकर घरेलू नुस्खे का प्रयोग करे। उन्होंने बात करने पर बताया कि लोगों को हड़बड़ाने व परेशान होने के बजाय जागरुक होकर डाक्टर से सही सलाह लेते हुए समय पर इलाज करवाना चाहिए। डा. पाण्डेय ने बताया कि जिसको भी खांसी आना, तेज बुखार व सांस लेने में भारी दिक्कत हो तो वो अपने परिवार से दूर होकर परेशान न हों बल्कि तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं एवं डाक्टर की सलाह के बावजूद ही दवा लें। उन्होंने कोरोना वायरस जैसी गंभीर बिमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी को सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए बार बार साबुन से हाथ धोना, कहीं भी बाहर से कोई भी उपयोगी सामग्री लाने पर उसे साफ तरीके से धोना, सेनेटाइजर एवं बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सही समय पर देशहित में लिए गए निर्णय को अपनाते हुए साप्ताहिक लाकडाउन का पालन करें। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए ही डाक्टर, पुलिसकर्मी एवं मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ने के लिए लगे हुए हैं। इसके साथ ही सभी को शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए अपना और अपने परिवार व देश को बचाने का काम करें। डा. पाण्डेय ने आगे जागरूक करते हुए कहा कि इस जानलेवा बिमारी से बचने के लिए शासन स्तर पर तरह तरह के कड़े हथकंडे अपनाए जा रहें हैं किन्तु फिर भी लोग उसका पालन नहीं करते दिख रहे बल्कि उनको चाहिए की वह खुद जागरूक हों और अपने अगल बगल के लोगों को भी जागरुक करें तभी अपनी सुरक्षा और देश की सुरक्षा करने में कामयाब हो सकेंगे। अंत में डा. अनिल पाण्डेय ने सभी को दो गज की दूरी एवं मास्क है जरुरी के तर्ज पर चलना अनिवार्य है के नाम पर जागरुक भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.