कौंधियारा पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों जुर्माना वसूला
कौंधियारा, प्रयागराज। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां शासन के द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वही आज भी ऐसे लोग हैं जो संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव को जानते हुए भी लापरवाही के साथ बिना मास्क लगाए ही सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम रहे हैं। ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए कौंधियारा थाना प्रभारी के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बिना मास्क लगाए हुए लोगों को सबक सिखाने के लिए उन्हें पकड़ते हुए जुर्माना वसूला गया है। बिना मास्क के पकड़े गए कई लोगों के द्वारा अपने बचाव में तरह-तरह की सफाई दी जाती रही लेकिन पुलिस के द्वारा एक ना सुनी गई, क्योंकि कार्यवाही करने के बाद भी लोग बिना मास्क के ही लोग घूमते हुए देखे जा रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए ही कौंधियारा थाना प्रभारी के द्वारा कढ़ाई के साथ कार्यवाही करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मास्क न लगाने पर जुर्माना राशि वसूली गई।