मुख्यालय न छोड़े शैक्षिक कर्मी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अवगत कराया कि कोरोना महामारी में सतर्कता बरतने हेतु कक्षा 1 से कक्षा 8 तक समस्त परिषदीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयो में शैक्षणिक कार्य 30 अप्रैल तक बंद है। ऐसे में निर्देशित किया जाता है कि परिषदीय शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक व अन्य कर्मचारी किसी भी स्थिति में मुख्यालय नही छोड़ेंगे। साथ ही अपना मोबाइल हमेशा आन रखेंगे।