Logo

पुल बनने के 20 साल बाद नहीं लगा रेलिंग

जौनपुर।  जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण विकास खंड रामपुर में वरुणा नदी के छेरहटी घाट पर दो दशक पूर्व बना पुल आज तक रेलिग विहीन है। इसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विकास खंड के करीब पचास गांवों के लोगों को पड़ोसी जनपद भदोही से सीधे संपर्क की जरुरत को देखते हुए करीब दो दशक पूर्व विधायक व मायावती सरकार में मंत्री रहे वंश नारायण सिंह पटेल ने छेरहटी घाट पर पुल स्वीकृत कराया था। 22 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण हुआ, लेकिन पुल पर रेलिग आज तक नहीं बन सका है। इसी पुल से होकर 50 गांवों के लोग भदोही आते-जाते हैं। रख-रखाव के अभाव में पुल की दशा भी खराब हो गई है। रेलिग न होने से आए दिन दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।   ग्रामीणों ने जनहित में पुल की मरम्मत व रेलिग का निर्माण कराए जाने की सरकार से मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.