Logo

आग से पचास बीघे से अधिक गेहूं जलकर खाक

कौंधियारा, प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चामू गांव से खेत में लगी आग की भयावहता को तेज चल रही पछुआ हवाओं ने और बढ़ा दिया और देखते ही देखते आग की भयावहता इतनी तीव्र हो गई थी आग की ऊंची उठती लपटों को देखकर के हर कोई सहम गया। वहीं जहां स्थानीय किसान खेतों में पड़ी अपनी गेहूं की फसल को बचाने के प्रयास में लगे रहे, तो कुछ किसान गेहूं की कटाई करने के उपरांत गेहूं के बोझ बांधकर खेत में रखे हुए थे। जिन्हें आग से बचाने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए गेहूं के बोझ को उठा कर के सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लग गए। मौके पर मौजूद कुछ लोग आग को बुझाने के प्रयास में जुटे, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। दोपहर 12 बजे से लगी आग की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन सूचना मिलने के घंटों बाद भी आग बुझाने के लिए ना ही फायर ब्रिगेड पहुंची और ना ही स्थानीय पुलिस। आग की भयावहता तेजी के साथ बढ़ रही । वही लोग आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर के सहम गए कि कहीं आग बढ़ते बढ़ते भडिलवां गांव तक ना पहुंच जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.