Logo

स्टेटिक मजिस्टेटों का आज हुआ प्रशिक्षण

प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को निष्पक्ष एवम सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) 2021प्रतापगढ़ डा.नितिन बंसल आईएएस द्वारा नियुक्त 41 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आज  क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्य प्राचार्य क्षेत्रीय विकास संस्थान श्री शिव प्रकाश की अध्यक्षता संपन्न हुआ। प्राचार्य शिव प्रकाश द्वारा पंचायत चुनाव की बारीकियों के बारे में बताया गया.उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट के कार्यों एवम दायित्वों के बारे में बताया और उनकी शंकाओं का समाधान किया। प्राचार्य डॉ विंध्याचल सिंह ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका और महत्व  के बारे में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर श्री धर्मेन्द्र ओझा ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए टीम भावना से कार्य करने पर बल दिया तथा मतदान केंद्र पर समस्त कार्मिकों को एक परिवार की तरह कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा कार्य सम्पादन मे मिलजुलकर कार्य करने के फायदे के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार तिवारी प्रधानाचार्य तिलक इंटर कालेज प्रतापगढ़,शमशाद अहमद प्रधानाचार्य हनुमत इंटर कालेज कालाकांकर, डा. एस बी मौर्य एसोसिएट प्रोफेसर महामना मदनमोहन मालवीय पीजी कॉलेज कालाकांकर,हरिशंकर शुक्ल प्रधानाचार्य बापू इंटर कालेज रेहुआलालगंज सहित समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.