Logo

संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग जरूरी-जिलाधिकारी संक्रमित व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य दुकानों पर न बैठे

प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वमी ने गुरूवार को संगम सभागार में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ कोविड के प्रसार को रोकने के सम्बंध में बैठक की। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश आपकी तरफ से निर्गत होंगे, उसका पूरा-पूरा पालन व्यापार मण्डल करना सुनिश्चित करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन के साथ-साथ आजीविका भी जरूरी है, इसलिए हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोग सुुरक्षित रहें और उनकी आजीविका भी चलती रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना-2 के चेन को तोड़ना बेहद जरूरी है, इसके लिए कंटेनमेंट जोन को कड़ाई से लागू करना होगा, जिसके अन्तर्गत संक्रमित क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जायेगा और प्रभावित व्यक्ति के परिवार के किसी भी सदस्य का बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अवस्था में संक्रमित व्यक्ति दुकान पर न बैठे। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग टीमों की संख्या बढ़ा दी गयी है, जो घर-घर जाकर जांच का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट कंटेनमेंट जोन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का स्वागत किया और कहा कि सभी निर्देशों का गम्भीरता से पालन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से मास्क क्रांति लाने के साथ-साथ ही बाजारों में भीड़ न लगने पायें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दुकानदार ग्राहकों को तभी सामान देगा, जब वह मास्क लगाकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि लोगो को अपनी तरफ से मास्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दवा की दुकानें नहीं बंद रहेगी, क्योंकि लोगो तक दवा हर-हाल में पहुंचना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ने पर पाॅजिटिव व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो सकता है लेकिन स्थिति से घबड़ाने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था उचित रूप में उपलब्ध है। पाॅजिटिव व्यक्तियों का प्रकाश में आना जरूरी है, तभी संक्रमण को हम फैलने से रोक सकते है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया के साथ अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.