Logo

सांगीपुर प्रथम से प्रतिभा सिंह को विजयी बनायें : ओमप्रकाश भाजपा समर्थित प्रत्याशी के समर्थन नुक्कड़ सभा, मांगा समर्थन

प्रतापगढ़ I जिला पंचायत वार्ड सांगीपुर प्रथम से भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के समर्थन में जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित कर आगामी 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। वार्ड के गौहनी, सिंहगढ़ एवं पचखरा ग्रामसभा में ग्रामवासियों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुये पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की मोदी-योगी की सरकार के काम पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रतिभा सिंह विजयी बनाइये ताकि तीसरी सरकार में भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बने जिससे इस पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कसर बाक़ी न रह जाये। भाजपा नेता के के सिंह कृष्णा ने कहा कि जिस सरकार में अापकी आकांक्षा, आस्था व भावना के अनुरूप अभी तक कार्य किया है लोगों के सामाजिक स्तर को ऊपर उठाया है यह ध्यान में रखते हुये त्रिस्तरीय चुनाव में आपका मतदान क्षेत्र के विकास की उड़ान को नया आयाम प्रदान करेगा। प्रत्याशी प्रतिनिधि के रूप में सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का ही होगा। नुक्कड़ सभा का संचालन पीएमजेकेवाई जिला महामंत्री पंकज सिंह ने किया। इस दौरान उमापति मिश्र, देवचंद्र पाण्डेय, अमर बहादुर सिंह, गौहनी प्रधान राकेश दुबे, ननकऊ मिश्रा प्रबंधक, राना सिंह, विनोद मिश्रा, शिव शरण मिश्र, अनिल पाण्डेय, कालिका प्रसाद पाण्डेय, सुखराम पासी, प्रदीप कुमार सिंह, अहिबरन सिंह, नन्दलाल यादव, दुखीराम सरोज, अर्जुन सरोज, अनवर, रामकिशन, जियालाल, शिवम सिंह, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.