सरदार कुलदीप सिंह बने गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान
प्रतापगढ़। गुरुद्वारा सिंह सभा पंजाबी कालोनी में सिक्ख समाज समाज की एक आपात मीटिग आयोजित की गई जिसमें गुरूद्वारा के प्रधान सरदार सुरेन्द्र सिंह जी के निधन के कारण नए प्रधान की नियुक्ति पर काफी गहमागहमी रही ,मीटिग में हर उम्र के लोग मौजूद थे बहुतो ने अपने विचार रखे और अंत मे सर्वसम्मति से सिंह सभा के निर्विरोध प्रधान के रूप सरदार कुलदीप सिंह होरा जी के नाम की सहमति हुई। मीत प्रधान सरदार सतनाम सिंह जी व कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह राजू जी की सर्वसम्मति से हुई। सरदार कुलदीप सिंह जी सिंह सभा के प्रधान बनने के बाद आज प्रातः गुरुद्वारा नानक शाही बाबागंज में पहुँचे जहाँ पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों के साथ सरदार मंजीतसिंह गोबिन्द ने उन्हें सिरोपा पहना कर उनका स्वागत किया। कुलदीप सिंह ने साध संगत के सामने कहा मैं गुरु व संगत को समर्पित होकर पूरी ईमानदारी से गुरुद्वारे का विकास व समाज की सेवा करूँगा, इसी के साथ सभी का धन्यवाद किया ।