पर्यावरण सेना ने शुरू किया सुरक्षित मतदान हेतु जागरूकता अभियान
प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव को सुरक्षित बनाने और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने हेतु पर्यावरण सेना और युवक मंगल दल बोझी द्वारा आज मान्धाता ब्लॉक के बोझी गांव में लोगों को मास्क बांटते हुए और हाथों को सेनेटाइज कर लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरुक करते हुए मास्क के प्रयोग के फायदे बताकर लोगों को मास्क के प्रयोग के प्रेरित किया और 19 अप्रैल को मास्क पहन कर ही बूथ पर जाएं और मताधिकार का प्रयोग करें।जिससे कोविड-19 के खतरे से लोगों को बचाया जा सके। अभियान की शुरूआत करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है।इसी बीच चुनाव होने से हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि चुनाव में हम अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें और जान और जहान सुरक्षित रहे।उन्होंने सभी से मास्क के प्रयोग, उचित दूरी और स्वच्छता अपनाने के साथ ही मतदान दिवस पर मतदान करते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने लोगों को मास्क के प्रयोग हेतु प्रेरित किया और लोगों को संकल्प दिलाया। इस मौके नमन कुमार तिवारी,सीताराम पटेल, बिटान देवी, मनीषा यादव, शीतला प्रसाद, महावीर पटेल आदि लोग मौजूद रहे।