Logo

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ पहले चरण का मतदान मतपेटियों में कैद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

कोरांव, प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव में लगभग 80 प्रतिशत वोटों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न किया गया। बताते चलें कि पोलिंग बूथों पर अधिकतर जगहों पर कोई भी भीड़ भाड़ का नजारा नहीं देखने को मिला। जैसा कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत का चुनाव होने की वजह से लोगों में अपने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर मतदान करने की इच्छा तो काफी देखी गयी किन्तु कड़ी दुपहरी एवं कुछ जगहों पर पोलिंग बूथ दूर होनी की वजह से मतदाता अपने घरों में ही आराम फरमाते रहे। मतदान के समय प्रत्याशियों में अपने अपने मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर ले जाने हेतु गाड़ी एवं उनके चाय पान की भी व्यवस्था कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया। कहीं कहीं तो प्रत्याशियों के चुनाव जीताने में कुछ गांव के संभ्रांत लोग अपनी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगाते हुए देखे गए तो कहीं खुद चुनाव मैदान में उतरकर प्रतिष्ठा के लिए लड़ते दिखे। पहले की तरह बूथों पर मतदाताओं की लम्बी भीड़ देखने को नहीं मिली बजाय अधिकतर जगहों पर बूथ केवल खाली खाली ही दिखे। गुरुवार को पहले चरण के चुनाव में सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम ढलते ही मतपेटियों में कैद हो गई जो दो मई को खुलने का काम करेगा। इसी के साथ ग्रामसभा बढ़वारी कला में तीन गांव होने बूथों का पहले की तरह न होकर अदला बदली कर दी गई जिसके कारण एक गांव से दूसरे गांव में मतदान करने जाने वाले मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.