Logo

छात्र छात्राओ को अग्नि से सुरक्षा की दी गई जानकारी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। पं. सुखराज रघुनाथी इंस्टीट्यूट आॅफ एजूकेशन एण्ड टेक्नालाजी, रंजीतपुर चिलबिला में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला अग्नि शमन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय एवं उपनिरीक्षक राधेश्याम दूबे की टीम द्वारा छात्र/छात्राओं के बीच अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित सारगर्भित जानकारी दी गई तथा एक निबंध/व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेया मिश्रा बीए प्रथम को प्रथम स्थान तथा कु. आराधना तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात एलपीजी सिलेण्डर से आग लगने पर सुरक्षा से सम्बंधित एक डेमो प्रस्तुत कर सभी को बचाव सम्बंधी जानकारी दी गई। उप निरीक्षक राधेश्याम दूबे ने अपने विभागीय सेवाभावना को एक सुंदर कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिला अग्नि शमन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने अग्नि से होने वाले हानि एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शेषमणि मिश्र ने इतनी अच्छी जानकारी देने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. महेन्द्र मिश्र, डा. राजकुमार तिवारी, डा. अनूप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, श्रीमती कृष्णा शर्मा, उमेश तिवारी, प्रदीप पांडेय एवं समस्त प्रवक्तागण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.