Logo

थ्रेसर से निकली चिंगारी से लगी आग ढाई बीघा गेहूं की फसल व ट्रैक्टर जलकर राख

पट्टी,प्रतापगढ़। खेत की मड़ाई करते समय थ्रेशर से निकली चिंगारी से ढाई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई साथ में आग की चपेट में आने से ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया। आसपास पानी की व्यवस्था ना होने से लोग आग पर काबू नहीं कर सके जिससे आग ने अपना कहर दिखाते हुए सब कुछ जला कर राख कर दिया ।आसपुर देवसरा क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी जगदीश यादव देर शाम 3 बजे गांव के ही जवाहिर के ट्रैक्टर से ढाई बीघे गेहूं की फसल मड़ाई करने के लिए बुलाया और जैसे ही कार्य शुरू किया ही था कि ट्रैक्टर के  साइलेंसर से निकली चिंगारी गेहूं के बोझ में जा गिरी औरआग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही ट्रैक्टर का पहिया व पूरी फसल तथा ट्रैक्टर का कुछ भाग जलकर राख हो गए । शोर-शराबे पर जुटे ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास किया जिससे घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक गेहूं की पूरी फसल व ट्रैक्टर के दो पहिए भी जलकर राख हो चुका था। इस आगजनी में ट्रैक्टर व फसल मिलाकर लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है नुकसान का जायजा लेने हल्का लेखपाल को तहसील प्रशासन ने मौके पर भेजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.