एचएस के अहाते में फटा बम दो जख्मी, हिरासत में प्रत्याशी
पूर्व प्रमुख पति एवं सपा के जिला सचिव है आरोपी
प्रतापगढ़। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति एवं सपा जिला सचिव प्रधान प्रत्याशी हिस्ट्रीशीटर रानीगंज मोहम्मद शमीम के अहाते में देशी बम विस्फोट होने से काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो को प्रयागराज रेफर किया गया है। इस मामले में प्रत्याशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमीम की प्रधान पद के प्रत्याशी हैं। बताया जाता है कि मिर्जापुर चैहारी इनके अहाते में मजदूर हरिकेश और लाल चंद निवासी आसीपुर लहसुन की खुदाई कर रहे। पुलिस के अनुसार अचानक एक विस्फोट हुआ और दोनो घायल हो गये। जांच में पता चला है कि विस्फोट देशी बम के कारण हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल उसके बाद स्वरूप रानी रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार शमीम रानीगंज की हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट से संबंधित 11 मामले दर्ज हैं।